यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में यहां के नीमगांव थाना क्षेत्र के रामपुर में शादी समारोह के जश्न के बीच उस वक़्त मातम फैल गया जब पूजा के दौरान चलाई गई गोली से दूल्हे की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जिस तरह से शादी समारोह में ये गोलीकांड हुआ, उसने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं.
जानकारी के मुताबिक एक शख्स खुशी में फायरिंग करने के लिए रिवॉल्वर खोलने की कोशिश कर रहा था. अचानक इसकी रिवॉल्वर से गोली निकली और दूल्हे के सीने में जाकर लग गई. कोई कुछ समझ पाता, तबतक दूल्हा दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की रिवॉल्वर से गोली चली, वो लड़के वालों की पक्ष से ही था और वह हवा में फायरिंग करता चाहता था.
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के रामपुर गांव में सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव से बारात आई थी. द्वार पूजा हो ही रही थी कि अचानक गोली की एक जोरदार आवाज आई. इसके बाद विवाह का माहौल मातम में तब्दील हो गया. दूल्हे को गोली लग गई और उसी वक़्त उसकी मौत हो गई.