लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बुधवार की सुबह से ही तेज धूप निकली है और तापमान में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में और वृद्धि होगी और मौसम पूरी तरह से साफ रहने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी और मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. दिन में हालांकि तेज हवाएं चलेंगी जिससे ठंड का अहसास होगा. इस सप्ताह के अंत तक तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है.
जे पी गुप्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने से तापमान में कमी आई है लेकिन अब आगे बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियसय के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.
लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, बनारस का 12 डिग्री, इलाहाबाद का 14.5 डिग्री और झांसी का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal