जातीय हिंसा के मामले में सहारनपुर जेल में करीब 15 महीने तक बंद रहे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण अब गुजरात के जिग्नेश मेवाणी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की दलित राजनीति को नई धार दे सकते हैं। जातीय हिंसा के मामले में रावण को सहारनपुर जेल से आज सुबह रिहा किया गया है।
गुजरात के विधानसभा चुनाव में अपनी पहचाने बनाने वाले जिग्नेश मेवाणी अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख करने के मूड में हैं। उनकी योजना यहां पर रावण के साथ मिलकर दलित राजनीति को नई धार देने की है। भीम आर्मी संस्थापक आजाद उर्फ रावण की आज तड़के रिहा किया गया। रावण की इस तरह की रिहाई की सियासी गलियारे में जोरदार चर्चा है। माना जा रहा है कि चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के साथ अब उत्तर प्रदेश में गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की सक्रियता भी बढ़ेगी। फिलहाल इन दोनों का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है। यहां पर दोनों युवा नेता के आने से चंद्रशेखर के रूप में दलितों का नया नेतृत्व मिल सकता है।
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश लंबे समय से रावण के समर्थन में सक्रिय रहे हैं। वह सहारनपुर जेल में रावण के बंद रहने के दौरान भी कई बार शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। जिग्नेश ने रावण को सहारनुपर से लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान भी कर रखा है। रावण की रिहाई हो गई है तो माना जा रहा है कि जिग्नेश तथा रावण प्रदेश में दलित राजनीति को नई गति प्रदान करेंगे।