यूपी में बेकाबु हुआ कोरोना

मेरठ में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन डॉक्टरों समेत 260 नए मरीज मिले हैं। इनमें दो चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते हैं, जबकि एक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर हैं। 

पिछले दो दिन से मरीजों की तादाद 200 से कम थी, मगर फिर उछाल आया है। मृतकों में 55 साल का व्यक्ति नरहेड़ा का रहने वाला था, 67 साल के व्यक्ति तिवारी क्वार्टर के, 45 साल की महिला आदर्शनगर कंकरखेड़ा की थी और 75 साल के बुजुर्ग सोतीगंज के रहने वाले थे। अब तक 362 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में डॉक्टर, हेल्थ केयर वर्कर, अधिवक्ता, शिक्षक, घरेलू महिलाएं, कारोबारी, नौकरी पेशा आदि शामिल हैं। 

वहीं सैंपलों के हिसाब से करीब 4.52 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव आए हैं। मरीजों की कुल संख्या 16913 हो गई है। 5753 सैंपलों की जांच हुई। 122 मरीजों की छुट्टी हुई है। इस तरह अब तक 14612 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है। 1939 एक्टिव मरीज हैं और 1106 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

नए मरीज मेडिकल कॉलेज कैंपस, जागृति विहार, कंकरखेड़ा, शास्त्री नगर, गंगानगर, सोतीगंज, सुपर टेक दिल्ली रोड, एमडीए कॉलोनी बेगम बाग, संजय नगर, वैशाली कॉलोनी, श्याम नगर, सूर्य नगर, जैन नगर, मोदीपुरम, तारापुरी और राजेंद्र नगर आदि के रहने वाले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com