मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरा होने के मौके पर पर बीजेपी का अभियान शुरू होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कल से शुरू होने वाले बीजेपी के इस अभियान का नाम ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ रखा गया है.
इस अभियान के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी संपर्क-संवाद अभियान चलाने जा रही है. इस आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बीजेपी वर्चुअल जनसंवाद करने की तैयारी में है.
बताया जा रहा है कि इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हो रही है. शुक्रवार 12 जून को मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रगतिशील किसानों के साथ जनसंवाद करेंगे. इसके अलावा शुक्रवार को ही बीजेपी सांसद महेश शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत अभियान 12 जून से शुरू होकर 20 जून तक चलेगा. 13 जून को राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव प्रबुद्ध वर्ग के साथ जनसंवाद करेंगे. इसके अलावा 13 जून को राज्य के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
जानकारी के मुताबिक 13 जून को बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल एनजीओ से जुड़े लोगों से जनसंवाद करेंगे. 14 जून को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहयोग सेवा से जुड़े लोगों से जनसंवाद करेंगे.
14 जून को राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह व्यवसायिक वर्ग के लोगों से वर्चुअल जनसंवाद करेंगे. इसके अलावा 15 जून को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे प्रदेश में सुशासन से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे.