यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 12,648 पहुची

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज भी कन्नौज में 13, जालौन में छह नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद यूपी में मरीजों की संख्या 12,648 पहुंच गई है

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हमीरपुर जिले में शनिवार को कोरोना के तीन मरीज और बढ़ गए। इनमें एक कानपुर निवासी युवक शामिल है। पिछले दिनों हमीरपुर में आने पर सैंपल दिया था।

मुस्करा निवासी प्रवासी व कुंडौरा गांव की महिला संक्रमित निकली है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। जबकि आठ लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी सहित सात लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी सहित सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जनपद में अब तक 589 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें अब तक 45 की मौत हो चुकी है। जबकि 415 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी सभी का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को कन्नौज जिले में कोरोना के 13 मरीज और मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 10 कोरोना संक्रमित सदर ब्लाक क्षेत्र के हैं। जिले में अब तक 145 केस मिल चुके हैं। जिनमें 93 एक्टिव केस हैं। 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मैनपुरी के एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मरीज का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मरीज मुंह के कैंसर से भी पीड़ित था।

जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई। उधर, आज दो नए कोरोना संक्रमित भी मिले। इससे संक्रमितों का आंकड़ा 119 हो गया है।

बस्ती जिले में शुक्रवार की देर रात 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में कुल 253 पॉजिटिव केस हो गए हैं। जिले में 169 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। यहां 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में 72 एक्टिव केस हैं। डीएम आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि की है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फर्रुखाबाद जिले में दिल्ली से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में अब तक 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें 34 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 27 केस एक्टिव हैं। इसमें चार को छोड़कर सभी प्रवासी हैं।

मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र के गांव जुगिया में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 119 हो गई है। इनमें 65 एक्टिव केस हैं।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 प्रबंधन टीम -11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोई मुद्दों पर चर्चा की।

यूपी के जालौन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को छह और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो प्रवासी हैं।

अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 पहुंच गई है। जिसमें से 41 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 53 हैं। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com