लखनऊ में कोरोना संक्रमण के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले CMO आरपी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा एक्टिंग चीफ मेडिकल ऑफिसर अजय राजा भी करोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर आरपी सिंह होम आइसोलेशन में चले गए साथ ही अजय राजा भी होम आइसोलेट हो गए हैं. यहीं पर दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों स्वास्थ्य अधिकारी में कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं, लेकिन दोनों पॉजिटिव हैं.
अब लखनऊ प्रशासन सीएमओ ऑफिस को सैनिटाइज कर रहा है. बता दें कि सीएमओ ऑफिस के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई है. इसके कई स्टाफ की रिपोर्ट आनी बाकी है.
सिविल अस्पताल में भी कुछ स्टाफ में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
सोमवार को लखनऊ में कुल 749 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 22,613 हो गई है.
लखनऊ के अलावा यूपी के एक और बड़े शहर कानपुर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. यहां पर सोमवार को कोरोना से रिकॉर्ड 16 मौतें हुईं.
कानपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कानपुर में अबतक 12 हजार 869 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.