यूपी पुलिस को इंसास और एसएलआर रायफल मुहैया कराई गई

उत्तर प्रदेश पुलिस अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी. पुलिस को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अत्याधुनिक 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल मुहैया कराई गई हैं. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये जानकारी दी. बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों के पास थ्री नॉट थ्री (.303 रायफल) है, लेकिन अब उन्हें इंसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराए गए हैं.

अवस्थी ने थ्री नाट थ्री (.303) के स्थान पर पुलिस विभाग के कर्मियों को मिली 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर रायफल को ड्यूटी के दौरान लेकर चलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये.

उन्होंने आदेश जारी किया है कि अब किसी भी थाने में 303 रायफल का इस्तेमाल ना हो. अगर उनका उपयोग होता है तो संबंधित थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षकों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी.

उन्होंने पुलिस विभाग में आगामी भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए समुचित अत्याधुनिक हथियारों की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया.

उन्होंने बताया कि आगामी भर्ती को देखते हुए 8 हजार इंसास रायफल रिजर्व में रखी गयी है. साथ ही 8 हजार इंसास रायफल, 10 हजार 9एमएम पिस्तौल खरीदने के लिए एक और प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com