उत्तर प्रदेश के संस्थानों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से यूपी नीट यूजी 2025 कोटा काउंसलिंग के लिए दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जो उम्मीदवार एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब आज से यानी 10 सितंबर, 2025 से यूपी नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि के भीतर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि: 10 सितंबर, 2025 शाम 5 बजे से शुरू।
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2025 सुबह 11 बजे तक।
रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर से 15 नवंबर।
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 15 सितंबर, 2025
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि: 15 सितंबर शाम 5 बजे से लेकर 18 सितंबर शाम 5 बजे तक।
अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 19 सितंबर, 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि: 20 सितंबर से 26 सितंबर, 2025 तक।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal