उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी प्रचार की रफ्तार भी तेज कर दी है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के लोगों को संबोधित करेंगे. यूपी के चुनाव के प्रचार के दौरान ये पीएम की पहली रैली होगी.
वहीं इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए पीएम ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की थी. उन्होंने 29 जनवरी को ट्वीट करते हुए कहा, ‘ जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है. 31 जनवरी को यूपी के 5 जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है. मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें.’
इन जिलों के लोगों को करेंगे संबोधित
वहीं पीएम ने आज एक और ट्वीट करते हुए बताया कि वह इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को शामिल करेंगे, उन्होंने ट्वीट में कर कहा, ‘यूपी के लोगों ने आज की वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. दोपहर 1.30 बजे होने वाली इस रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करने का सुअवसर मिलेगा. ‘
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. सूत्रों की माने तो इस वर्चुअल रैली के लिए कार्यक्रम स्थलों में एलईडी स्क्रीप लगाए जाएंगे और कोरोना के बढ़ते मामलों ऐर नियमों के पालन के लिए के एक स्थान पर 100 से अधिक कार्यकर्ता नहीं बैठ सकेंगे.