यूपी को चुकाना है पैसा चीनी मीलों पर गन्ना किसानों का पैसा बकाया

चीनी के चालू विपणन वर्ष में मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया 18 जून तक बढ़कर तक़रीबन 19,000 करोड़ रुपये पहुँच गया था। इसमें सबसे अधिक बकाया उत्तर प्रदेश की मिलों पर है। सरकारी आंकड़ों में इस संबंध में जानकारी दी गई है। यूपी की चीनी मिलों पर किसानों का बकाया 11,082 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसके बाद कर्नाटक में 1,704 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में 1,338 करोड़ रुपये का नंबर आता है।

पंजाब में गन्ना किसानों का मीलों पर 989 करोड़ रुपये बकाए हैं, गुजरात और बिहार में क्रमश: 965 करोड़ रुपये और 923 करोड़ रुपये गन्ना किसानों के बकाया हैं। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा है कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करना एक नित्य प्रक्रिया है। 

हालांकि, बीते चीनी सत्र में अधिशेष चीनी उत्पादन की वजह से, चीनी कीमतें नरम थीं जिससे चीनी मिलों में नकदी की स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा, जिसकी वजह से किसानों का गन्ना बकाया बढ़ा। आंकड़ों के मुताबिक, चालू विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) के 18 जून को कुल 18,958 करोड़ रुपये गन्ना किसानों का बकाया था। आपको बता दें कि यूपी सरकार पहले भी गन्ना किसानों का भुगतान ना करने के लिए आलोचना का शिकार हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com