मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके के एक दंपत्ति के साथ मंगलवार को एक खौफनाक घटना घटी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें और उनकी बेटी को अगवा करके पड़ोसी जनपद में ले गए, जहां उन्हें बंधक बनाकर उन्हीं के सामने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया. अब माता-पिता ने आरोपियों पर गैंगरेप और जबरन शादी कराने का गंभीर आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे से परिचित हैं. जांच की जा रही है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इलाके के ही आरोपी, बेटी सहित उन तीनों का अपहरण करके अमरोहा में कहीं ले गये और बंधक बनाकर तमंचे के बल पर उन्हीं के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जबरदस्ती उनकी नाबालिग बेटी की शादी भी करा दी और उन्हें धमकी दी गई कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है. लड़की नाबालिग है. फिलहाल पिता की शिकायत पर थाना छजलैट में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376 डी, 342, 354, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित द्वारा दी गयी शिकायत के मुताबिक, उसका बेटा 27 जून को लापता हो गया था. 28 जून को इनके कुछ परिचित इनके घर पर आये और बेटे को खोजने के बहाने इन्हें अपने साथ ले गए और बेटी को भी रिश्तेदारी में से बुला लिया और इनके ही सामने उसके साथ गैंगरेप किया. फ़िलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal