यूपी के बीएचयू में कोरोना निगेटिव मां ने संक्रमित बच्ची को दिया जन्म

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू में एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। डिलवरी के बाद जांच में पता चला कि नवजात बच्ची कोरोना पॉजीटिव हैं, जबकि मां कोरोना निगेटिव है। कोरोना का ऐसा मामला सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान है।

मूल रूप से चंदौली के रहने वाली सुप्रिया, वाराणसी के कैंट क्षेत्र में रहती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फिर से आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मां अपने नवजात बच्चे के पास पीपीई किट पहनकर उसकी देखभाल कर रही है।

वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू मेडिकल सुपरिटेंडेंट से बात हुई है। उन्होंने बताया कि चंदौली के रहने वाली सुप्रिया नाम की महिला, जो शहर के कैंट क्षेत्र में रहती है। वह नेगेटिव है और नवजात शिशु पॉजिटिव है, उनका फिर से एंटीबॉडी जांच कराया जाएगा। कभी-कभी इस तरह की रिपोर्ट आ जाती है। फिर से जांच कराने और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com