समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हर साल महोत्सव की धूम रहती थी। इस बार सैफई में महोत्व की धूम नहीं दिखी, लेकिन योगी सरकार में गोरखपुर में जरूर ऐसा आयोजन हो रहा है। गुरुवार से सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यही नहीं सैफई की तरह ही गोरखपुर के आयोजन में भी बॉलिवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। गोरखपुर महोत्सव में पहली बार बॉलिवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा स्पेशल भोजपुरी नाइट का भी आयोजन होगा।
यह पहला मौका है, जब यूपी में सरकार की ओर से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की वेबसाइट के मुताबिक 11 जनवरी की रात को बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जबकि 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट होगी। यही नहीं 13 तारीख को फिर से बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जिसमें तमाम दिग्गज कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। महोत्सव का उद्घाटन गवर्नर राम नाईक करेंगे, जबकि शनिवार को सीएम योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए वेबसाइट और आधिकारिक लोगो भी तैयार कराया गया है।
राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में गुरुवार की शाम को शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। इसके बाद ‘भोजपुरी नाइट’ में रवि किशन परफॉर्म करेंगे। यही नहीं बॉलिवुड के गायक शान, ललित पंडित, भूमि त्रिवेदी और अनुराधा पौड़वाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे। यही नहीं योगी के गृह क्षेत्र कहे जाने वाले गोरखपुर में कॉमिक आर्टिस्ट जिमी मोसेज भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।