यूपी: अजय राय बोले- जनसमस्याओं के निराकरण के बजाय हिंदू-मुसलमान करा रही सरकार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के बजाय सरकार हिंदू-मुसलमान करा रही है। उन्होंने 18 दिसंबर को विधानभवन घेरने का एलान किया।

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस हिंसा, बदायूं जैसे प्रकरण, बिजली निजीकरण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर को विधानभवन का घेराव करेगी। इसमें हर जिले के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। यह घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। वह बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण के बजाय सिर्फ हिंदू-मुसलमान करा रही है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों के विधायकों से घेराव में सहयोग की अपील की। इस दौरान घेराव का पोस्टर भी जारी किया गया।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथरस दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने खुद उनको बुलाया था। इंडिया गठबंधन में रार के सवाल पर अजय ने कहा कि सपा-कांग्रेस में एकजुटता से काम हो रहा है। आगे भी गठबंधन रहेगा।

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने की साजिश
पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार बिजली का निजीकरण करके उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने की साजिश रच रही है। इस मौके पर पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, मो. मोईद अहमद, दीपक सिंह, अनिल यादव, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी आदि भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com