यूपी: अखिलेश बोले- प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट… ड्रग माफिया का राज

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। ड्रग माफिया का राज है। डबल इंजन सरकार से जनता को डबल खतरा है।

यूपी के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है। स्वास्थ्य सेवाएं दलाली और मुनाफाखोरी की गिरफ्त में हैं।

उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि पहले प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स का खुलासा हुआ और अब आगरा में नकली दवाई के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक ड्रग माफिया का राज है। इतने बड़े नेटवर्क को चलाने वालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं, इसका पर्दाफाश होना चाहिए।

कारोबार में पुलिस भी शामिल
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहिए कि ये धांधली कैसे हो रही है। अगर इस अवैध कारोबार में पुलिस भी शामिल है तो सीएम इसके लिए जिम्मेदार हैं। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में दरारें पड़ने की जांच भी होनी चाहिए।

डबल इंजन सरकार से जनता को डबल खतरा
कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से प्रदेश की जनता के लिए डबल खतरा है। भाजपा सरकार, महंगाई भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी रोक पाने में पूरी तरह से असफल है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार जनता का भरोसा खोती जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com