यूपी: अंबेडकरनगर में प्राइमरी स्कूल के 42 बच्चे पहुंचे अस्पताल, हड़कंप

यूपी के अंबेडकरनगर में एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों की हालत अचानक ब‌िगड़ गई। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है क‌ि किसी भी बच्चे ने एमडीएम नहीं खाया था। वहीं बीएसए जे एन स‌िंह का कहना है क‌ि क‌िसी जंगली पौधे को छू लेने से बच्चों की ये हालत हुई। उन्होंने बताया क‌ि कोई बच्चा बेहोश नहीं बस खुजली की श‌िकायत है।  पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ताजा जानकारी के मुताब‌िक अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या अब तक 42 हो चुकी है, क‌िसी की हालत गंभीर नहीं है।

प्रश्नपत्र की हुई चोरी- 12वीं के फिजिक्स और कम्‍प्‍यूटर साइंस का पेपर किया गया रद्दयूपी: अंबेडकरनगर में प्राइमरी स्कूल के 42 बच्चे पहुंचे अस्पताल, हड़कंपघटना बसखारी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथ‌म‌िक व‌िद्यालय दुर्गीपुर फैजुल्लाहपुर की है। यहां करीब 27 बच्चों ने की तबीयत अचानक ब‌िगड़ गई। कुछ बच्चे अचेत होने लगे वहीं खुजली और बेचैनी की श‌िकायत करके बच्चों ने रोना च‌िल्लाना शुरू कर द‌िया। धीरे-धीरे 42 बच्चे अस्पताल पहुंच गए। 

इस बैंक में होने वाली है बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। बच्चों की हालत गंभीर देखकर एबंलेंस बुलाई गई और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

घटना की जानकारी म‌िलते ही पुल‌िस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बच्चों के घरवाले भी मौके पर पहुंचे। बच्चों अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com