विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों के लिए विशेष ऐटीकेटी परीक्षा जुलाई महीने में कराने की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तारीख अगस्त-सितंबर महीने में कराने की अधिसूचना जारी की थी। उसके बाद अब बदलकर परीक्षा जुलाई महीने में कराने की अधिसूचना जारी की गई है।
ग्रेजुएशन के 5वें और छठे सेमेस्टर एटीकेटी प्राप्त एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के तीसरे और चौथे सेमेस्टर एटीकेटी प्राप्त परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षाएं जुलाई में आयोजित करने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने दिए थे
ताकि छात्र परीक्षा उत्तीर्ण कर इसी शिक्षा सत्र में अगली कक्षाओं में प्रवेश ले सकें। हालांकि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए अगस्त-सितंबर की अधिसूचना जारी कर दी थी। अब उसने भूल सुधार कर जुलाई में परीक्षा लेने की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।