शहर के पास काकराबाद में जरी कारीगर रुबील अहमद की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसके सिर व शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले। हत्या के आरोपियों ने शव को गद्दे में लपेटकर घने बाग के पास नाले की पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पैसे और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब
थानाध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद के छोटी कसमंडी निवासी उस्मान अहमद का बेटा रुबील जरी का कारीगर था। वह काम के सिलसिले में सऊदी अरब जाने की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह आठ बजे घर से चिकित्सकीय परीक्षण के लिए निकला था। रुबील के ममेरे भाई कय्यूम के मुताबिक, रुबील के पास 14 हजार रुपये नकदी, एक एंड्रायड मोबाइल और आधार कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
परिजनों के मुताबिक, सुबह आठ बजे रुबील घर से निकला था। पत्नी फौजिया और बेटी इब्जा लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन फोन करीब तीन घंटे बाद 11 बजे ही बंद हो गया। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। परिवारीजन मंगलवार सुबह मलिहाबाद थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार, हत्या का संदेह करीबियों पर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal