अपराध का एक मामला भोपाल से सामने आया है. इस मामले में राजधानी के खजूरी सड़क इलाके में पिछले दिनों महिला द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले मे पुलिस जांच मे सामने आया है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे प्रताडि़त करता था. इस मामले में जांच के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

वहीं पुलिस का कहना है कि इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय महिला गृहणी थी और बीते 18 नवंबर की शाम को पड़ोस में रहने वाले दुर्गा प्रसाद अहिरवार उर्फ बबलू (24) ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया था और ऐसा बताया जा चुका है कि, ”जमानत मिलने के बाद आरोपी महिला के घर पहुंचा और उसे धमकी दी थी.”
वहीं मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्यवाही करने मे जुटी है जो जल्द खत्म कर ली जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal