जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव में मंगलवार की सुबह पत्नी सो कर उठी और घर के बाहर आई तो पति को उपले की बठिया के सहारे टिका देखकर सन्न रह गई। पति की अपलक आंखें खुली और हरकत न देखकर वो चीख पड़ी। उसकी रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी और घर वाले भी पहुंच गए। साफी से गला घोटकर उसकी हत्या के बाद शव घर के बाहर छोड़कर आरोपित हत्यारे फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना की जानकारी पर छानबीन शुरू की और हत्या की आशंका जता साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रिया निवासी 35 वर्षीय लाला निषाद खदान पर बाइक से बोरी में चोरी छिपे मौरंग ढोकर बिक्री करके कमाई करता था। उसके साथ कुछ साथी भी यही काम करते थे। मंगलवार सुबह घर के बाहर शौचालय में उपले के ढेर से टिका उसका शव देखकर पत्नी गुडिय़ा की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों व स्वजनों से पूछताछ की। स्वजनों ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। सोमवार शाम करीब 6 बजे मौरंग ढोने वाले साथी उसे घर से साथ ले गए थे। आरोप लगाया कि रुपयों के लेन-देन में उसकी साफी से गला घोटकर हत्या की है। पुलिस ने चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सीओ सदर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है, मामले की जांच की जा रही है।