इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी हाल ही लॉन्च की गईं दो बाइक्स को रिकॉल किया है। इन बाइक्स का नाम Yamaha FZ 25 और Yamaha Fazer 25 है। इन बाइक्स में हेड कवर बोल्ट ढीला होने का इशू है। जापानी बाइक मेकर ने कहा कि 1 जनवरी 2017 से बनीं बाइक्स को तत्काल प्रभाव से रिकॉल किया गया है।
Yamaha FZ 25 को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के लिए एक सफल मॉडल रहा है। Yamaha FZ 25 और Fazer 25 में 249सीसी का आॅइल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 20.6 बीएचपी की ताकत और 6000 आरपीएम पर 20 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
यामाहा एफजे 25 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है, जबकि फेजर 25 की कीमत 1.22 लाख रुपए है।