यात्रा को लेकर उत्साह…अब तक 9895 ने ऑफलाइन तो 23 लाख ने कायाया ऑनलाइन पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख से पार हो गया है। वहीं, शुक्रवार को एक दिन में चार केंद्रों पर 9895 तीर्थयात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया।

पर्यटन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को शाम पांच बजे तक चारधाम यात्रा के लिए 23,50,845 पंजीकरण हो गए। इनमें केदारनाथ के लिए 7,92,312, बदरीनाथ के लिए 7,11,434, गंगोत्री के लिए 4,19,180, यमुनोत्री के लिए 3,84,052 और हेमकुंड साहिब के लिए 43,867 पंजीकरण शामिल हैं।

उधर, हरिद्वार, नयागांव, हर्बटपुर और ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप पर शु्क्रवार को 9895 ऑफलाइन पंजीकरण दर्ज किए गए। इनमें हरिद्वार में 4987, ऋषिकेश में 4776, हर्बटपुर में 96, नयागांव में 36 ऑफलाइन पंजीकरण शामिल हैं। अब तक 57,284 ऑफलाइन पंजीकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com