तेहरान: क्या आप यकीन करेंगे कि ईरान का एक छात्र हूबहू अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की तरह दिखता है. ईरानी छात्र रेजा पारसतेश के इस लुक के कारण ही फुटबॉल और मेसी के लिए क्रेजी प्रशंसक उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आतुर रहते हैं. हालांकि मेसी जैसे अपने इस चेहरे के कारण रेजा हाल ही में जेल जाते-जाते बचे.

दअरसल हुआ यह कि रेजा के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हामेदान में कई लोग इस ईरानी छात्र रेजा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठे हो गए कि पुलिस को उन्हें स्टेशन ले जाना पड़ा. यही नहीं, उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया ताकि ताकि इस अफरातफरी को रोका जा सके.
रेजा पारसतेश की शक्ल अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी मेसी से इस कदर मिलती है कि यूरोस्पोर्ट यूके ने हाल में मेसी की खबर बताते हुए गलती से पारसतेश की फोटो का इस्तेमाल ट्विटर पर कर दिया. कुछ महीने पहले पारसतेश के फुटबॉल प्रेमी पिता ने उन्हें 10 नंबर की बार्सिलोना क्लब की जर्सी पहनकर फोटो खिंचाने के लिये बाध्य किया और फिर उनकी फोटो खेल वेबसाइट को भेज दी. बस फिर क्या था. मीडिया ने उनके इंटरव्यू के लिए बुकिंग कर दी.
कई कंपनियों की ओर से से तो रेजा को मॉडलिंग के अनुबंध भी मिल गए. गौरतलब है कि ईरान में फुटबॉल का खेल बेहद लोकप्रिय है. मेसी के दीवाने खेलप्रेमियों की संख्या भी यहां अच्छी खासी है. मेरी के इस ‘डुप्लीकेट’ पारसतेश का कहना है, ‘मैं इस बात से खुशी मिलती है कि मेरे साथ सेल्फी खिंचवाना फुटबॉल के दीवाने लोगों को अच्छा लगता है. उनकी यह खुशी मुझे ऊर्जा देती है.’ रेजा को वैसे फुटबॉल को पसंद है लेकिन उन्होंने कभी पेशेवर फुटबॉल नहीं खेली है. अब वे फुटबाल की कुछ ट्रिक्स सीख रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal