नई दिल्ली. लोग ध्यान तो नहीं देते लेकिन हमारे आस-पास एक कॉमन प्राब्लम है कि लोग अक्सर कटे या फटे नोट नहीं लिया करते हैं। कभी कभी इस बात को लेकर झगड़ा या मारपीट होते हुए देखी जा सकती है। इसके अलावा अक्सर हम खुद भी कटे-फटे नोट को लेकर परेशान रहते हैं और अगर नोट कटने-फटने के साथ पानी में भीग भी जाए तो उसकी कीमत रद्दी ही जी हो जाती है।

इंग्लैंड में बना है यह नोट
लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड में कुछ ऐसा ही नोट जारी किया गया है जो न कटेगा, न फटेगा, न गलेगा और न ही भीगेगा। इसके अलावा यह नोट ज्यादा वक्त तक जेब में रखने पर उनके खराब भी नहीं होगा।
वॉशिंग मशीन की धुलाई भी रहेगी बेअसर
आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 5 पाउंड का प्लास्टिक का ऐसा ही नोट जारी किया है। जिसके द्वारा दावा किया गया है कि प्लास्टिक के इन नोटों को फाड़ना तक मुश्किल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal