यह कंपनी लॉन्च करेगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

यह कंपनी लॉन्च करेगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

वर्तमान में जब कोई यूजर स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो उसकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा फोन के कैमरे को लेकर होती है. इसी वजह से सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने कैमरे को ज्यादा से ज्यादा एडवांस बना रही हैं. अब ट्रेंड में ट्रिपल रियर कैमरा चल रहा है. Vivo, SAMSUNG, Huawei पहले ही ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन थोड़े महंगे हैं. ऐसे में Tecno भारत का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है.यह कंपनी लॉन्च करेगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

सहयोगी वेबसाइट BGR INDIA की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में इस फोन को CAMON i4 के नाम से उतारा जाएगा. इसकी कीमत 10 से 11 हजार के बीच होगी. ऐसे में अगर यह स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है तो अपनी कैटेगरी में यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 9.0 पर काम करेगा. कंपनी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दे सकती है. इसमें वाटर ड्रॉप नॉच कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन डुअल सिम होगा. मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट अलग से दिया जा सकता है.

यह फोन Transsion Holdings की है जो एक चाइनीज कंपनी है. यह कंपनी भारत में अलग-अलग ब्रांड के नाम से अपने फोन को बेचती है. कंपनी का ज्यादातर फोकस ऑफलाइन मार्केट में है. कंपनी ने काफी कम समय में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com