आज यही किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं और बता रहे हैं कि कहाँ होता है ये काम जो बेहद ही अजीब है. अब तक लड़कियों को ही किराए पर लेने की बात सुनी थी लेकिन अब लड़कों को भी बोली लगने लगी हैं. जापान में ब्वॉयफ्रेंड़ किराए पर देने का नया बिजनेस शुरु हुआ है. इस बिजनेस में जपान की महिलाएं काफी रूची दिखा रही हैं.

लड़कियों को मिलने वाली इस सर्विस का नाम रोजशिप है. इस सर्विस में तन्हा लड़कियां आसानी से अपने पसंद का लड़का चुन सकती है और उनके साथ समय बिता सकती हैं. आपको बता दें, लड़कों को बुक करने की इस सर्विस की कीमत उनके बुकिंग टाइम के हिसाब से तय की जाती है. आइये जानते हैं उनके बारे में.
आपको बता दें, अगर कोई लड़की किसी लड़के को दो से चार घंटे के लिए बुक करती है तो उसे उसके लिए 162$ से 325$ तक का भुगतान करना होता है. अगर इस सर्विस में एक गुड नाईट पैकेज भी उपलब्ध है जिसमें लड़की लड़के को पूरी रात के लिए बुक करती है.
इस पैकेज की कीमत 400$ से 800$ तक है. रात में लड़कियां इनके साथ 6 से 16 तक का वक्त बिता सकती हैं. कहने का मतलब की जितनी लंबी सर्विस उतनी ज्यादा खास सहूलियते जुड़ती जाएगी.
इस एक्ट्रेस के पति ने बिस्तर पर कर दी ऐसी हालत, जिसे जानकर आपके पैरो तले से जमीन खिसक जाएगी
इतना ही नही ये लड़के महिलाओं के लिए उनकी पसंद का खाना भी बना सकते हैं. वाइन पीने के साथ सुख-दुख भी बांट लेते हैं. इस सर्विस में महिलाओं का उम्र 30-40 साल और लड़कों की उम्र सिर्फ 20-30 साल तक की है. औरतें जितने चाहें उतने लड़के एक रात के लिए किराए पर ले सकती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal