यहां पेड़ों पर लटक रही हैं गुड़ियों से आज भी आती है रोने की आवाजें, जानिए कारण

इस दुनिया में कई अजीब चीजें है। मेक्सिको के गुड़ियाओं के आईलैंड में जा कर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। यहां जिधर नजर डालिए, केवल भूतिया गुड़ियाएं ही दिखेंगी। पेड़ों से लेकर जमीन और पानी तक, यहां हर जगह गुड़ियाएं टंगी है। आपको घूरती इनकी नजरें आपके होश उड़ा देगी।यहां ना ही सिर्फ गुड़ियाएं नजर आती हैं बल्कि एक लड़की की आवाज भी सुनाई देती है।

लोगों का कहना है कि उन्हें कई बार ऐसा भी लगा है कि वह लड़की उनका पीछा कर रही है।ये गुड़ियाएं यहां कहां से आयीं और क्यों ये जगह इतनी डरावनी है, इसके पीछे की कहानी काफी रोचक है। इतनी सारी गुड़िया यहां डॉन जूलियन नाम के शख्स ने टांगी थीं। शहर से दूर जूलियन यहां अपनी बीवी के साथ रहता था। एक दिन उसे नहर में एक बच्ची की लाश मिली। उसके कुछ ही दिन बाद उसी नहर में एक गुड़िया दिखी। तभी से जूलियन को उस बच्ची की आत्मा सताने लगी।

आत्मा की शांति के लिए जूलियन ने पूरे आईलैंड पर गुड़िया टांगना शुरू कर दिया। जूलियन ने अपने घर के चारों तरफ भी गुड़ियों को रस्सी से टांग दिया ताकि उसका भूत उसे तंग ना करे। लेकिन सैलानियों का कहना है कि उन्हें आज भी किसी लड़की की आवाज सुनाई देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com