यहां देखें- कौन थीं पद्मावती? क्यों है इस फिल्म को लेकर विवाद

जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. 

यहां देखें- कौन थीं पद्मावती? क्यों है इस फिल्म को लेकर विवाद

अगर आप रोज दलिया खाएंगे तो होंगे ये बेमिसाल फायदे

इस मामले में करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है. खिलजी का किरदार रणवीर सिंह और पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. अब इस विवाद के बाद ये जानना जरूरी है कि पद्मावती कौन थीं.

* इतिहास की किताबों में जो दर्ज है उसके मुताबिक रानी पद्मावती की चर्चा उनकी खूबसूरती और साहस को लेकर होती है

* राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी रानी पद्मावती का विवाह, चित्तौड़ के राजा रतन सिंह से हुआ था

* उस दौरान यानी 12वीं-13वीं सदी में दिल्ली का सुल्तान था अलाउद्दीन खिलजी

* कहा जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती की सुंदरता पर मोहित था

* इतिहास के मुताबिक खिलजी ने पद्मावती के लिए चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया

* खिलजी ने हमला कर पद्मावती के पति रतन सिंह को बंधक लिया और पद्मावती की मांग करने लगे

* रतन सिंह के सैनिकों ने उन्हें खिलजी की कैद से छुड़ा लिया जिसके बाद गुस्साए खिलजी ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया

* इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गई जिसमें रतन सिंह मारे गए

* कहा जाता है कि पद्मावती ने खुद को खिलजी के हवाले नहीं किया बल्कि आग में कूदकर जान दे दी

* पद्मावती के बाद चित्तौड़ की दूसरी महिलाओं ने भी आग में कूदकर जान दे दी

* इस तरह आग में कूदकर जाने देने को जौहर कहा जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com