देश का यह शहर है जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर. दरअसल, घाटी में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाले राजमार्ग पर भी बर्फ की मोटी चादर जम गई है. इससे घाटी तक रसद सामग्री और ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
ईंधन की कम आपूर्ति से निपटने के लिए श्रीनगर प्रशासन ने शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि एक दिन में एक वाहन में केवल 3 लीटर पेट्रोल ही दिया जाए. साथ ही डीजल की मात्रा भी निर्धारित कर दी गई है. अब श्रीनगर के पेट्रोल पंपों से एक वाहन में रोजाना मात्र 10 लीटर डीजल ही मिलेगा.
आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में गत कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. इससे यहां के राजमार्ग में आवागमन बंद हो गया है. घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों में हिमस्खलन के साथ कई जगहों पर हिमपात हुआ है. वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के 22 जिलों में से 16 के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी है. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में गत 24 घंटे में सबसे ज्यादा हिमपात हुआ हैं.