इन थाईलैंड के एक गांव में दहशत का ऐसा माहौल बना हुआ कि लोग डर के मारे कुछ भी करने को तैयार हो हैं. इस गांव में एक विधवा महिला के भूत के होने की जोर से अफवाहें फैली हुईं हैं और लोग डर के मारे कुछ भी करने को तैयार हो गए हैं. यह गांव थाईलैंड के नाखोन फेनम प्रांत के एक भाग में स्थित है. यहाँ के लोग एक विधवा महिला के भूत से परेशान हैं. भूत से बचने के लिए यहाँ के लोग अजीब टोटके कर रहे हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. यह के लोग भूत से बचने के लिए महिलाओं के वेश में घर से बाहर निकलते हैं उन्हें डर है कि भूतनी उन्हें मर देगी. 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यहाँ 5 लोगों की मौत हो गयी थी. जिसका कारण भूतनी का साया बताया जा रहा है. लोगों का माना है कि भूतनी महिला और बच्चों पर हमला नहीं करती है बल्कि वो अपना शिकार वयस्क युवकों को बनाती है. इसलिए यहाँ के सारे मर्द महिलाओं के कपड़े पहचान कर घूम रहे है. उनका मानना ऐसा करने से भूतनी को लगेगा कि गांव में सब महिला ही महिला तो वह किसी भी हमला नहीं करेगी. इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर बिजूका रखना शुरू कर दिया है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से भूतनी घर के अंदर नहीं घुसेगी और वो बाहर से ही भाग जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal