भोपाल: मिली जानकारी के अनुसार बैतूल के गांव जमदेहीकला में लोग कई दिनों से दहशत के साये में जी रहे है. आप को बता दे कि गांव में कई बार अजगर दिखाई दिए अजगरों की वजह से गांव में दहशत फैली हुई है.
दहशत की वजह से ग्रामीणों ने शाम के वक्त घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया था. वही बच्चे एवं मवेशियों पर खतरा मंडरा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
सूचना के बाद वन विभाग की टीम अजगरों को पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ शेक जमाल के साथ गांव पहुंची. लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद जमाल ने एक चट्टान के नीचे से 12 फीट लंबे तीन अजगरों को निकाला.
जमाल ने जैसे ही चट्टान के नीचे से अजगरों को निकाला गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद वन विभाग, स्थानीय पुलिस और सर्प विशेषज्ञ की मदद से अजगरों को गांव से दूर जंगलों में छोड़ा गया.
आप को बता दे कि सर्प विशेषज्ञ ने गांव वालो को सतर्क रहने को कहा और संभावना जताई है कि संबंधित चट्टान के नीचे और भी अजगर छिपे हो सकते हैं.