हर देश की अपनी कुछ संस्कृति और परम्पराए हैं जिनसे उनकी पहचान दिखती है। वहीं कभी कभी कुछ परम्पराएं ऐसी ऐसी भी होती हैं जो बेहद ही अनूठी और रोचक होती हैं। वहीं खासतौर से इनमे शादी और सुहागरात से जुड़ी परम्पराएं काफी प्रचलन में मानी जाती है और आज हम आपको फ़्रांस में अपनाई जाने वाली सुहागरात से जुड़ी कुछ ऐसी ही परंपरा की जानकारी लेकर आए हैं।

सुहागरात पर करते है ऐसी हरकतें:
फ्रांस के चारीवारी समुदाय के लोगों में सुहागरात को लेकर एक ख़ास परंपरा प्रचलित है जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो सकते हैं। इस परंपरा के तहत शादीशुदा जोड़े के घर सुहागरात वाले वक्त परिवार रिश्तेदार और दोस्त पहुंचकर जमकर बर्तन बजाते हैं और यह लोग बर्तन बजाकर शोर मचाते हैं और दूल्हा-दुल्हन के मिलन के दौरान रुकावट पैदा करने की कोशिश करते हैं।
इस समुदाय में ऐसी मान्यता है कि दूल्हा-दुल्हन के बीच इससे प्यार बढ़ता है और उनका जीवन बहुत अच्छा चलता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal