यस बैंक के बोर्ड में विदेशी बैंक की एंट्री

यस बैंक के शेयरों में 10 सितंबर को तेजी देखी गई। इस तेजी के पीछे का कारण है कि बैंक को बोर्ड में जापान के SMBC के दो निदेशकों को शामिल करने की RBI से मंजूरी मिल गई है। इस खबर से बैंक के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक तेजी आई है। मालुम हो की इस विदेशी बैंक ने यस बैंक में भारी निवेश किया है। एसएमबीसी की यस बैंक में 24.99 फीसदी हो गई है।

RBI से मिली मंजूरी के तहत SMBC द्वारा दो और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक नामित निदेशक को बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया जा सकेगा। ये नियुक्तियां समझौते के अनुसार संबंधित लेन-देन पूरे होने के बाद होंगी। हालांकि, ये बदलाव SPA और अन्य संबंधित समझौतों में उल्लिखित लेन-देन के पूरा होने पर निर्भर हैं।

Yes Bank ने एक्सचेंज फाइलिंग में 10 सितंबर को यह जानकारी शेयर की। यस बैंक ने फाइलिंग में कहा, “हम 03 जून, 2025 के अपने पहले के स्टॉक एक्सचेंज प्रकटीकरण का उल्लेख करते हैं, जिसमें बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा निष्पादित 09 मई, 2025 (SPA) के शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार बैंक के एसोसिएशन के लेखों में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया गया है।”

CCI से 24.99% की हिस्सेदारी के लिए भी मिल चुकी है मंजूरी
3 सितंबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) के Yes Bank में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com