भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रहे और अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में देश के वित्त और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाल चुके यशवंत सिन्हा ने एकबार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यशवंत ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, ‘भारत में सबसे खतरनाक टुकड़े- टुकड़े गिरोह में केवल दो लोग हैं, दुर्योधन और दुशासन, ये दोनों बीजेपी में हैं. उनसे सावधान रहें.’ हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में पार्टी के किसी नेता का नाम नहीं लिया है.
यशवंत सिन्हा का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी की ओर से विरोधियों पर निशाना साधने के लिए टुकड़े- टुकड़े गैंग शब्द का उपयोग आम बात हो गई है.
यह कोई पहला अवसर नहीं जब यशवंत सिन्हा ने महाभारत के किरदार का जिक्र कर उसके सहारे विरोधी पर निशाना साधा हो. वह पहले भी महाभारत के किरदारों के सहारे अपने विरोधियों पर निशाना साध चुके हैं. केंद्र में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार थी, तब भी एक बार सिन्हा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को शिखंडी कहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal