![52-63-52-63-70-48-29_1482097507](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2016/12/52-63-52-63-70-48-29_1482097507-300x139.jpeg)
उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अल-सालबन बेस के करीब अल-अरिश जिले के कर्नल नसीर सरिया ने बताया कि अदन में विशेष सुरक्षा बल के मुख्यालय के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने सैनिकों के बीच में खुद को उड़ा दिया। उनका कहना है कि हमलावर ने सैनिकों के एक जगह पर जमा होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। तस्वीरों में घटनास्थल पर रेतीली जमीन पर खून नजर आ रहा है।
सैनिकों के जूते भी इधर-उधर बिखरे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आईएस ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने हमले में 70 लोगों को मौत के घाट उतारने का दावा किया है। इससे आठ दिन पहले आईएस ने अल-सालबन में हमला किया था, जिसमें 48 सैनिकों की जान चली गई थी और 29 लोग घायल हो गए थे।
सैनिकों के जूते भी इधर-उधर बिखरे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आईएस ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने हमले में 70 लोगों को मौत के घाट उतारने का दावा किया है। इससे आठ दिन पहले आईएस ने अल-सालबन में हमला किया था, जिसमें 48 सैनिकों की जान चली गई थी और 29 लोग घायल हो गए थे।