मौर्य को CM बनाने के लिए हुआ विरोध प्रदर्शन, बीजेपी में मचा हड़कंम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है. यूपी CM पद की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे होने की खबर के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया.

 विरोध प्रदर्शन

यूपी में शानदार जीत के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी सीएम घोषित नहीं कर सकी है. उधर, यूपी के CM पद को लेकर खींचतान के बीच शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंच गए हैं. इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर प्रधानमंत्री के आवास पहुंचे और यूपी सीएम पद को लेकर चर्चा की.

गोवा पर बचाव के लिए दिग्विजय ने किए 18 ट्वीट, कहा- अपनों ने काम बिगाड़ा

इससे पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया था कि 18 मार्च यानी आज शाम तक सीएम का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. सीएम पद की रेस में खुद को पिछड़ता देख मौर्य अब अमित शाह की दरबार में पहुंचे हैं.

इसके अलावा मसले पर बातचीत के लिए बीजेपी सांसद आदित्यनाथ को बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली बुलाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम पद को लेकर बीजेपी में घमासान शुरू हो सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com