सोशल मीडिया पर चर्चित एक महिला ने खुद की मौत की तैयारी करके फैन्स को चौंका दिया है. महिला ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें वह खुद के लिए कॉफिन खरीदती दिखाई दे रही हैं. वह कॉफिन में लेट भी जाती हैं.
साउथ अफ्रीका की महिला जोडवा वाबंतू के सोशल मीडिया पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. कॉफिन में उनकी फोटो देखकर उनके फॉलअर्स कंफ्यूज हो गए हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि महिला को किसी प्रकार की बीमारी है या उनकी मौत की आशंका जताई गई है.
महिला ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”मौत… सोसाइटी मौत के बारे में बात करने से काफी डरती है. हम सब मरेंगे और मैंने अपना कॉफिन खुद खरीदने का फैसला लिया है. यह 7.8 लाख रुपये का है.” सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फैसले को खराब बताया है.
लेकिन बाद में कॉफिन खरीदने की एक और वजह सामने आई. महिला ने कहा- जब उनकी मां की मौत हुई थी तो उन्हें सस्ते ताबूत में दफनाया गया था, वे नहीं चाहती हैं कि उनके साथ भी ऐसा हो. मौत के बाद उनके परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए भी उन्होंने ऐसा किया है.