केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर विपक्षी नेताओं ने हमलावर रूख अख्तियार किया हुआ है। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में कोई भी जगह बताएं और वहां आकर मुझे (ओवैसी को) गोली मारें।

मुंबई के नागपाड़ा स्थित झूला मैदान में वॉइस ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं।
उन्होंने आगे कहा कि आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है। यह वतन को बचाने और गांधी के उसूलों को जिंदा रखने की लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि सीएए भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए बदनुमा और काला कानून है। जान लें कि ये महिलाएं संविधान को बचाने और गांधी-आंबेडकर की सोच को बरकरार रखने के लिए सड़क पर उतरी हैं। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया है। मोदी मुल्क की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal