अभी अभी: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आज रात से बंद हो जाएंगे 50-100 के नोट

अभी अभी: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आज रात से बंद हो जाएंगे 50-100 के नोट

इंटरनेट पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि बुधवार रात 12 बजे से देश में 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। इन नोटों को लोग 21 अक्टूबर 2017 तक बैंक अकाउंट में जमा करके बदल सकेंगे। ऐसा 50 और 200 रुपए का नया नोट आने के चलते किया जा रहा है। सरकार के कहने पर RBI ने यह एलान किया है। अभी अभी: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आज रात से बंद हो जाएंगे 50-100 के नोट

वायरल क्या हुआ?

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बुधवार रात 12 बजे से 50 और 100 के सभी नोट बंद कर दिये जाएंगे… जो नोट बंद हो रहे हैं वे अपने ही अकांउट में 21 अक्टूबर 2017 तक बदले जाएंगें।

बड़ी खबर: डोकलाम मोदी की सबसे बड़ी जीत, चीन को हुए ये 5 रणनीतिक नुकसान

इसी से जुड़े दूसरे मैसेज में कहा जा रहा है कि सरकार ने RBI को 50-100 के पुराने नोटों को आज रात से स्वीकार न करने का आदेश दिया है। 8 नवंबर को हुई नोटबंदी की कामयाबी के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। लोग 21 अक्टूबर तक ये नोट बैंकों से बदल सकेंगे।

वायरल मैसेज में दावा RBI से जुड़ा है, इसलिए सच जानने के लिए RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ा बयान या नोटिफिकेशन सर्च किया, लेकिन हमें वहां ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला। सच जानने के लिए हमने आरबीआई के स्पोक्सपर्सन जोस कटूर से बात की। जोस ने DainikBhaskar.com को बताया कि वायरल खबर पूरी तरह से फेक है। RBI ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा है। न ही आगे कोई ऐसी प्लानिंग है। 50-100 के नोट पहले की तरह चलते रहेंगे।

 सच ये है कि 50-100 रुपए के नोट बंद नहीं हो रहे हैं। ये पहले की ही तरह चलन में रहेंगे। पिछले साल नोटबंदी के टाइम पर भी 50-100 रुपए के नोटों को बंद करने से जुड़ी फेक खबर वायरल हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com