मोदी सरकार का बड़ा ऐलान… कोरोना के मृतकों के परिजनों को देगे 4-4 लाख रूपये

राजस्थान में कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार ने अब आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के सभी जिलों में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज (शनिवार) सुबह से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लोगों में इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए सभी को काढ़ा पिलाया जाए.(शरत कुमार का इनपुट)
लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. यहां के सचिव रिग्जिन संफील ने कहा कि एहतियात बरतते हुए लेह जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक इनर लाइन परमिट वापस ले लिया है. इसके अलावा उले और रूंबक गांव में पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.(शुजा उल हक का इनपुट)
ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी मिश्रा ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए एसी टायर1, 2 और 3 में कंबल नहीं दिए जाएंगे. बड़े स्टेशन पर ट्रेन के शौचालयों की गहन सफाई कराई जाएगी.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर संसद को करोना वायरस से बचाने की अपील की है. सुशील गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि “संसद में जब तक थर्मल स्कैनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित डिक्लेरेशन लेने का इंतजाम नहीं हो जाता तब तक संसद का सत्र स्थगित कर दिया जाए.” AAP सांसद के पत्र के मुताबिक इस मामले में 5 मार्च को भी एक खत लिखा गया था लेकिन संसद में अबतक इंतजाम नहीं किया गया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर संसद को करोना वायरस से बचाने की अपील की है. सुशील गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि “संसद में जब तक थर्मल स्कैनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित डिक्लेरेशन लेने का इंतजाम नहीं हो जाता तब तक संसद का सत्र स्थगित कर दिया जाए.” AAP सांसद के पत्र के मुताबिक इस मामले में 5 मार्च को भी एक खत लिखा गया था लेकिन संसद में अबतक इंतजाम नहीं किया गया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 14-31 मार्च तक खेले जाने वाले सभी मैच निरस्त करने का फैसला किया.(इनपुट साहिल जोशी)
पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा कर चुके 335 यात्रियों की कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. 13 मार्च को 6011 मरीजों की जानकारी मिल पाई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोहरे ने कहा, विधान परिषद में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान हमें पता चला कि मीडिया अस्पताल के आस-पास की रिपोर्टिंग कर रहा है, जहां कोरोनो वायरस रोगियों को निगरानी में रखा जाता है. यह रोगियों और मीडियाकर्मियों के लिए बहुत खतरनाक है और मैंने आदेश दिया है कि मीडिया को कोरोनो वायरस प्रभावित रोगियों और उनके परिजनों की पहचान उजागर नहीं करनी चाहिए.(इनपुट-कमलेश सुतार)
देश भर में कोरोना की दहशत का असर अब मध्य प्रदेश पर भी साफ तौर पर दिखना शुरू हो गया है. तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश के सभी स्कूल और सिनेमाघरों को बंद रखा जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान होने वाली स्कूलों की परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाओं को यथावत रखा जाएगा, उनमें किसी तरीके का परिवर्तन नहीं किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के सर्कुलर के मुताबिक कक्षा 5वीं और 8वीं के अलावा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो सकेंगी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन को यह छूट दी गई है कि वह फैसला करे कि स्कूल स्टाफ इस दौरान स्कूलों में आएं या न नहीं. (भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com