आईपीएल मैच फिक्सिंग विवाद में फंसे ललित मोदी को ब्रिटेन का टूरिस्ट वीज़ा दिलवाने में पहल करने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री विवादों में घिरी नज़र आ रही हैं। जहां मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी घसीटा जा रहा है वहीं भाजपा के नेता कीर्ति आज़ाद ने इसे भाजपा के ही ऐसे नेता की साजिश बताया है जो भीरतघात में लगा है। उन्होंने ऐसे नेताओं को आस्तीन का सांप कहकर ऐसे नेताओं से बचने की सलाह दी है। कीर्ति के बयान से सदैव संगठन में विश्वास रखने वाली भाजपा में अंर्तकलह की बात सामने आई है, कहीं भाजपा भी आप की राह न चल पड़े।
ऐसे में भाजपा की आस्तीनों से ही काले सांप निकलकर सामने आ सकते हैं, यदि संगठनक कमजोर हुआ और सरकार पर नकारात्मक असर आने लगा तो फिर इन काले सांपों की काली कमाईरूपी फुफकार से भाजपा फिर संकट में पड़ सकती है। हालांकि अभी तक तो भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात कही है मगर आगे देखना है कि भाजपा अपनी आस्तीन को सांपों से मुक्त करवा पाती है या नहीं