अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और एक महान नेता हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ भी आसान नहीं है लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भारत को एक महान नेता मिला है और एक महान व्यक्ति मिला है.’
इस साल फरवरी में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारे पास एक अविश्वसनीय समय था और हमने देखा कि लोग कितने अविश्वसनीय हैं. यह एक अविश्वसनीय जगह और देश है और यह निश्चित रूप से बड़ा है.’
साथ ही ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक शानदार इवेंट था. यह अविश्वसनीय था. प्रधानमंत्री मोदी अधिक उदार नहीं हो सकते थे. हमें भारत और पीएम मोदी से बहुत समर्थन है. मुझे लगता है कि भारतीय-अमेरिकी ट्रंप के लिए मतदान करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal