भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी के साये में बीते चुनाव में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चुनौती देते हुए 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीती हैं। यह 2014 की ही तरह 2019 में भी आई ‘मोदी आंधी’ की बदौलत संभव हुआ है। पश्चिम बंगाल के नतीजे देखने के बाद सवाल उठ रहा है कि जिस तरह से सूबे में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन किया है, उसका 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या असर होगा? कहीं ऐसा तो नहीं की ‘मोदी आंधी’ आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता दीदी की कुर्सी ही छीन ले।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal