New Delhi: America के दिग्गज Businessman भारत के साथ नई रणनीतिक साझेदारी बनाने की वकालत कर रहे हैं। बुधवार को भारत में मौजूदगी वाली अमेरिकी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला America का एक शीर्ष व्यापार संगठन अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) लांच हो गया।अभी-अभी: मोदी सरकार ने लिया ये सबसे बड़ा फैसला, बंद होगी बच्चों को…
USIBC के कार्यकारी चेयरमैन जॉन Chambers ने एक दिन पहले पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उनका कहना था कि व्यापार को बढ़ावा देने के साथ फोरम भारत को शिक्षा, स्टार्टअप में भी सहयोग करेगा। Chambers ने मोदी को साहसी बताया व नोटबंदी व जीएसटी की प्रशंसा की। उनका कहना था कि पहले भारत धीमी गति से चलने वाला देश माना जाता था, लेकिन अब यह तेजी से तरक्की की तरफ अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।
गौरतलब है कि USIBC ने काफी ताकतवर माने जाने वाले यूएस Chambers से नाता तोड़ लिया है। संगठन का आरोप है कि यूएस Chambers द्वारा उसके कामकाज में बेवजह का हस्तक्षेप किया जा रहा है। USIBC के बड़े नामों वाले बोर्ड ने यूएस Chambers ऑफ कॉमर्स से अलग होने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
बोर्ड के सदस्यों में कई दिग्गज नाम मसलन Pepsico की इंदिरा नूयी, Mastercard के अजय बंगा और Cisco के जॉन टी Chambers शामिल हैं। इसका गठन यूएस Chambers ऑफ कॉमर्स ने 1975 में तत्कालीन विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर के आग्रह पर किया था। USIBC की बोर्ड की बैठक में स्वायत्त निकाय के रूप में काम करने और यूएस Chambers की इमारत से बाहर निकलने का फैसला किया गया।