ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाके हुए, धमाके के बाद हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है. इस ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमले के बाद कई लोगों की आपबीती सामने आ रही है, लोग बता रहे हैं कि आखिर उस वक्ता का माहौल कैसा था.

एंडी होले, जो कि कंसर्ट में अपनी बेटी और पत्नी को लेने गये थे. उन्होंने बताया कि मैं बाहर खड़ा हुआ इंतजार कर रहा था, तभी धमाका हुआ और मैं करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा. जब मैं उठा तो देखा मेरे चारों तरफ लोग गिरे हुए हैं, मैं डर गया था. 22 वर्षीय माजिद खान ने बीबीसी को बताया कि वह अपनी बहन के साथ कंसर्ट में आये थे, जब कंसर्ट चल रहा था. तभी धमाके हुए जो काफी डराने वाले थे.
भाई को अपनी बहन की तलाश
हमले के बाद मची भगदड़ से कई लोग लापता से हो गये हैं, एमी नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि उसकी बहन हमले के बाद खो गई है, प्लीज़ उसे ढूंढने में उसकी मदद करें. एमी ने अपनी बहन की फोटो भी ट्विटर पर साझा की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal


