इंग्लैंड से क्रिकेट से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्लब क्रिकेट के मैदान से चोरों ने बाउंड्री लाइन वाली रस्सी ही चोरी कर डाली।
मैच से ठीक एक रात पहले इंग्लैंड के मैदान से बाउंड्री लाइन वाली रस्सी चोरी होन की खबर उस समय लगी जब सुबह मैदान में ग्राउंड्स मैन पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
नोर्थ लिंकनशायर क्रिकेट क्लब के मैदान की बाउंड्री लाइन की करीब 300 मीटर की रस्सी को बदमाशों ने चोरी कर लिया। इस मैदान के एक तरफ झाड़ियां हैं। यहीं से कुछ चोर मैदान में घुसे और रात के अंधेरे में सैकड़ों मीटर लंबी रस्सी को चोरी कर लिया। इसी मैदान पर एक मैच होना था। इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
मैदान से बाउंड्री लाइन वाली रस्सी चोरी होने के बाद ब्रैटन टॉउन क्रिकेट क्लब ने मैच के लिए बाउंड्री लाइन पर झंडे लगाए और मैच शुरू कराया। इस रस्सी की कीमत 700 पाउंड(करीब 61 हजार रुपये) है। क्रिकेट क्लब के सीसीटीव फुटेज में ये घटना कैद हो गई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वारादात काफी दूर हुई है, इस वजह से चोरी करने वाले साफ नहीं दिख रहे।
फुटेज में ये साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद वैन में कुछ लोग आते हैं और रस्सी को इकट्ठा करते हैं। इंग्लैंड मीडिया को दिए बयान के अनुसार क्लब के कम्युनिकेशन मैनेजर ओलिवर मसेट ने कहा है, “सभी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग झाड़ियों के पीछे से आते हैं और रस्सी को खींचते हैं। ये बहुत ही हैरान करने वाला वाक्या है।”