शहर के सबसे व्यस्त चौक और सिटी थाने से महज सौ मीटर दूर फव्वारा चौक पर मंगलवार दिनदहाड़े एक बदमाश ने युवती से मोबाइल छीन लिया और इसके बाद दूसरे साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि फव्वारा चौक पर मोबाइल छीनते समय युवती ने उक्त बदमाश को पकड़ भी लिया और इस दौरान वो मदद के लिए चिल्लाई भी लेकिन आसपास दर्जनों लोगों के होने के बावजूद किसी ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
मौका पाकर बदमाश ने खुद को युवती की गिरफ्त से छुड़ा लिया और दूसरे बदमाश की बाइक पर फरार हो गया। सिटी पुलिस की एक टीम ने सब इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को लाल बत्ती पर लगे सीसीटीवी से दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है।
लेकिन आसपास कई रेहड़ियों, दुकानदारों और राहगीर चुपचाप देखते रहे, उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। मौका देख बदमाश ने खुद को शानू से छुड़वाकर सड़क के दूसरी ओर खड़े साथी की बाइक पर फरार हो गया। हालांकि बाइक के पीछे कुछ दुकानदार जरूर भागे, लेकिन बदमाश लाल बत्ती चौक से फरार हो गए।
स्नेचिंग की सूचना मिलते ही हमने सब ओर नाकाबंदी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीरें भी मिली हैं। उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal