दिवंगत अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का इसी साल मार्च में निधन हुआ था। सतीश के जाने के बाद उनके दोस्त और एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर आज भी इस गम से नहीं उभर पाए हैं। जिगरी यार के जाने के बाद सतीश कौशिक (Satish Kaushik) उनके परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह और अनिल कपूर उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करते।
सतीश कौशिक मेरी ‘आदत’ था- अनुपम खेर
अनुपम खेर, अनिल कपूर और सतीश कौशिक की दोस्ती 40 सालों से भी ज्यादा की थी। ऐसे में अपने दोस्त को रातों-रात खो देना किसी सदमे से कम नहीं है। अब अनुपम खेर ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, कौशिक की मौत से कभी भी सहमत नहीं होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal