अगर आपके घर में अचानक से कोई मेहमान आ जाये और उस वक़्त आपको ये समझ में ना रहा हो की इनको क्या पिलाया जाये तो आज हम आपको एक बहुत ही टेस्टी एंड हेल्दी ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे है, इस ड्रिंक को पीकर आपके मेहमान भी बहुत खुश हो जायेगे, आज हम आपको घर पर हैल्दी कुकुम्बर लेमनेड बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है,
सामग्रीः-
खीरा – 250 ग्राम,नींबू का रस – 100 मिलीलीटर,शहद – 180 मिलीलीटर,पानी – 440 मिलीलीटर,स्पार्कलिंग वॉटर – 500 मिलीलीटर,खीरा स्लाइस – 2,नींबू स्लाइस – 1
विधिः-
1- कुकुम्बर लेमनेड बनाने के लिए सबसे पहले 250 ग्राम खीरा, 100 मिलीलीटर नींबू का रस, 180 मिलीलीटर शहद, 440 मिलीलीटर पानी को मिक्सी में डालकर अच्छे से चला ले,
2- अब इस मिश्रण को एक जग में डालकर इसमें 500 मिलीलीटर स्पार्कलिंग वॉटर डालकर अच्छे से मिक्स करे.
3- एक गिलास को लेकर इसमें खीरे के दो टुकड़े और 1 नींबू का टुकड़ा डाल दे,
4- फिर इसमें तैयार किया हुआ ड्रिंक डाले और नींबू स्लाइस के साथ गार्निश करें.
5- लीजिये आपका कुकुम्बर लेमनेड रेडी है, इसे सर्व करें.